विविधा

विविधा : हिंदी की साहित्यिक पत्रिका

Sunday, October 9, 2011

राजस्थान में रघुविन्द्र यादव का सम्मान

बाबा खेतानाथ विद्यापीठ भिटेडा (बहरोड़- राजस्थान) में हरियाणा के चर्चित दोहाकार रघुविन्द्र  यादव का संस्थान की ओर से अभिनन्दन किया गया| रघुविन्द्र यादव की साहित्य सेवाओं के मध्यनज़र उन्हें सम्मानित किया गया|
संस्थान के निदेशक और साहित्यकार डॉ.उमाशंकर यादव  ने श्री यादव की साहित्यिक उपलब्धियों की चर्चा की और उन्हें पगड़ी पहनाकर और शाल ओढ़कर सम्मानित किया|
इस अवसर पर काव्य पाठ का आयोजन भी किया गया, जिसमें श्री रघुविन्द्र यादव के अलावा श्री राजेश प्रभाकर ने भी अपनी रचनाएँ प्रस्तुत की| कार्यक्रम में संस्थान के विद्यार्थी और शिक्षक मौजूद थे| 

बाबा खेतानाथ विद्यापीठ भिटेडा (बहरोड़- राजस्थान) में हरियाणा के चर्चित दोहाकार रघुविन्द्र  यादव का संस्थान की ओर से अभिनन्दन किया गया| रघुविन्द्र यादव की साहित्य सेवाओं के मध्यनज़र उन्हें सम्मानित किया गया|
संस्थान के निदेशक और साहित्यकार डॉ.उमाशंकर यादव  ने श्री यादव की साहित्यिक उपलब्धियों की चर्चा की और उन्हें पगड़ी पहनाकर और शाल ओढ़कर सम्मानित किया|
इस अवसर पर काव्य पाठ का आयोजन भी किया गया, जिसमें श्री रघुविन्द्र यादव के अलावा श्री राजेश प्रभाकर ने भी अपनी रचनाएँ प्रस्तुत की| कार्यक्रम में संस्थान के विद्यार्थी और शिक्षक मौजूद थे| 

बाबा खेतानाथ विद्यापीठ भिटेडा (बहरोड़- राजस्थान) में हरियाणा के चर्चित दोहाकार रघुविन्द्र  यादव का संस्थान की ओर से अभिनन्दन किया गया| रघुविन्द्र यादव की साहित्य सेवाओं के मध्यनज़र उन्हें सम्मानित किया गया|
संस्थान के निदेशक और साहित्यकार डॉ.उमाशंकर यादव  ने श्री यादव की साहित्यिक उपलब्धियों की चर्चा की और उन्हें पगड़ी पहनाकर और शाल ओढ़कर सम्मानित किया|
इस अवसर पर काव्य पाठ का आयोजन भी किया गया, जिसमें श्री रघुविन्द्र यादव के अलावा श्री राजेश प्रभाकर ने भी अपनी रचनाएँ प्रस्तुत की| कार्यक्रम में संस्थान के विद्यार्थी और शिक्षक मौजूद थे| 

No comments:

Post a Comment